निजी क्षेत्र की एयरलाइन गोएयर को ‘स्वच्छ भारत पुरस्कार’ प्राप्त हुआ है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने मंगलवार को एयरलाइन को यह पुरस्कार भेंट किया। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने गोएयर द्वारा संचालित कई स्वच्छता पहलों के लिये उसे ‘स्वच्छ भारत पुरस्कार’ दिया है। मंत्रालय ने कई मापदंडों के आधार पर हाल ही में एक सर्वे किया था, जिसमें कर्मचारियों और यात्रियों को स्वच्छता पर जागरूक करना, एयरलाइन द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये उठाये गये खोजपरक कदम सहित कई बातें शामिल हैं।

हैदराबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन ‘विंग्स इंडिया 2020’ में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गोएयर को ‘स्वच्छत भारत पुरस्कार’ स्वरूप एक ट्रॉफी और प्रमाणपत्र भेंट किया। गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने इस अवसर पर कहा, ‘‘यूएस स्थित एपेक्स के एक सर्वे में 14 लाख ग्राहकों ने एयरलाइन में स्वच्छता, सीट पर सर्वश्रेष्ठ आराम और केबिन सेवाओं के लिये चार में से चार सितारा रैटिंग दी है। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी एयरबस ए320 विमानों की अत्यधिक स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा के लिये गोएयर के प्रयासों को सराहा है। गोएयर की उड़ानें कोविड- 19 सहित सभी तरह के विषाणुओं से 99.999 प्रतिशत साफ और स्वच्छ हैं।’’ गोएयर के रूप में 283 वर्ष पुराने वाडिया समूह का उड्डयन के क्षेत्र में पदार्पण हुआ है। वर्तमान में गोएयर 325 से अधिक दैनिक उड़ानों का संचालन करती है और वर्ष 2005 में इसकी शुरूआत के बाद से अब तक यह आठ करोड 13 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा चुकी है।

Previous articleकोरोना के डर से ब्राजील की जेल से भागे 1,500 कैदी
Next articleकोविड-19 के लिये परीक्षण नहीं करवाया, पर बुखार और खांसी है : हेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here