महात्मा गांधी के कातिल नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ कहकर विवादों में घिरीं भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आज संसद में दोपहर 12 बजे बयान देंगी। इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करते हुए सफाई दी है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से साध्वी प्रज्ञा ने मुलाकात की है।

साध्वी ने संसद में बयान देने का लिया निर्णय
संसद परिसर में हुई इस मीटिंग में भाजपा हाईकमान ने साध्वी से संसद में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इसके बाद साध्वी ने संसद में बयान देने का निर्णय लिया है। सूत्रों का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा अपनी सफाई में कहेंगी कि उनका बयान शहीद ऊधम सिंह को लेकर था और फिर भी यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंचा है तो वो माफी मांगती हैं।

प्रज्ञा ठाकुर ने दिया था स्पष्टीकरण
बता दें कि लोकसभा में बीते बुधवार को बहस के दौरान कथित तौर पर महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहकर बचाव करने के विवाद पर प्रज्ञा ठाकुर ने स्पष्टीकरण दिया था। भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ने कहा है कि उन्होंने गोडसे नहीं, उधम सिंह का उल्लेख आने पर सांसद ए राजा को टोका था।

Previous articleआज अपना पदभार संभालेंगे सीएम उद्धव ठाकरे
Next article1984 सिख दंगा : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, प्रस्तुत रिपोर्ट पर होगा विचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here