मदरलैंड संवाददाता गोपालगंज।

गोपालगंज। पड़ोसी जिला सीवान में कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आने के बाद से ही गोपालगंज में हाई अलर्ट है। आलम ऐसा है कि यहां सीवान से सटे सभी इलाके को  बंद कर दिया गया है। साथ ही इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही यूपी की सीमा को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यह नाकाबंदी इस कदर की गयी है की कोई परिंदा भी पर न मार सके। डीएम अरशद अजीज ने खुद सीवान से सटे गोपालगंज सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों के तहत आने वाले गांवों और सील किये गए इलाके का निरीक्षण किया। यूपी और सीवान की सीमा से सटे इलाकों में सभी एंट्री प्वाइंट पर बांस से बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे लोग गाड़ी तो दूर पैदल भी गोपालगंज की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते। जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जिले सीवान में कोरोना से संक्रमित और लोगों के मिलने के बाद जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए पुलिस की सक्रियता और बढ़ गई है। पुलिस की सक्रियता के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। सड़क, बाजार, चौराहा, नुक्कड़ हर जगह सन्नाटा बरकरार है। घरों में कैद रहकर कोरोना को पटखनी देने में हर शख्स प्रशासन का साथ दे रहा है। प्रशासनिक स्तर पर सीवान जिले की सीमा से लेकर उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में पहरा बैठा दिया गया है। बाहर आने-जाने वालों से ड्यूटी पर तैनात जवान सवाल-जवाब कर रहे हैं। इस दौरान दवा, इलाज के लिए निकलने वालों को ही कुछ हद तक सहूलियत मिल रही है। अनावश्यक बाहर निकलने पर पुलिस की फटकार सुनकर वापस लौट जाना पड़ रहा है।
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त 
सीवान में एक ही परिवार में कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क व सजग है । प्रशासन किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहता है इसलिए लॉक डाउन को लेकर और  सख्त हो गई है। हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण व एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ लॉक डाउन का मुअयना करने क्षेत्र में निकले।   इस बीच वह मीरगंज शहर का भी मुअयना किया। साथ ही अफसरों को कई निर्देश दिए । इस दौरान कहा कि लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर विधि संगत प्रावधान के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी।
गोपालगंज में मिले थे कोरोना के तीन केस
डीएम ने जिले के सभी पंचायतों में बनाये गए आइसोलेशन सेंटरों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्ती से लोगों की निगरानी करने का निर्देश दिया। बता दें कि गोपालगंज में अभी तक तीन कोरोना के पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें सभी मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा सभी तीनों मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है इसके बावजूद सभी लोगों को सदर अस्पताल और पटना में आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा जिले में करीब 1200 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जो विदेश और दूसरे प्रदेशों से आये हुए है।
 
हर तरफ रखी जा रही कड़ी निगरानी
जिले के प्रत्येक इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए पुलिस हर इलाके में तैनात है। सीमावर्ती इलाके में बनाए गए चेक बैरियर पर भी पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है। ताकि दूसरे प्रदेश से पहुंचे लोगों की तत्काल जांच कराई जा सके। इस कार्य मेंबैरियर पर दो सौ से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleअंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्माकर द्विवेदी ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी मुख्यमंत्री से मांग की है कि आंदर थाना के घेराई गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन
Next articleभिटौली में ग्रामीणों ने कालाबाजारी के आनाज को पकड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here