हॉलीवुड की चर्चित स्टार ब्रेड पिट की इंडिया में भी लंबी दर्शक दीर्घा है। ब्रेड पिट ने कई सुपर हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। ब्रेड पिट की जोम्बी फिल्म वर्ल्ड वॉर जेड ने भारतीय दर्शकों को हिलाकर रख दिया था। इस फिल्म में उनके खोजी वाले किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था लेकिन ब्रेड पिट बीते दिनों अपने तलाक की वजह से सुर्खियों में रहे थे। उनका रिश्ता खत्म होने के बाद पूर्व पत्नी जोली ने निजी जीवन से जुड़े कई खुलासे किए थे।
गोल्डन ग्लोब्स को लेकर चर्चा में ब्रेड पिट
इस समय अभिनेता ब्रेड पिट गोल्डन ग्लोब्स को लेकर चर्चा में है, ब्रेड पिट को क्वेंटिन टारांटिनो की वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब मिला है। रविवार 5 जनवरी की रात अभिनेता ने सपोर्टिग रोल इन एनी मोशन पिक्चर अवॉर्ड को अपने नाम किया। यह अवॉर्ड उन्हें स्टंटमैन क्लिफ बूथ के किरदार के लिए मिला। यह उनका तीसरा गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड है।
दर्शकों ने पिट के लिए खड़े होकर तालियां बजाई..
अपने बयान में पिट ने अवॉर्ड लेने के दौरान कहा कि, हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन का शुक्रिया। अवॉर्ड लेने के दौरान दर्शकों ने पिट के लिए खड़े होकर तालियां बजाई। इस दौरान अभिनेता ने कहा, हैंक्स और पासिनो सहित उनके प्रेरणादायक कलाकारों के साथ नामांकित होना उनके लिए सम्मान की बात है।