मदरलैण्ड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के दुर्ग मटिहानिया पंचायत के अंतर्गत रूपछाप गांव में बीते रात 1:00 बजे करीब बिजली शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी आग घर में रखे खाद्य सामग्री, कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित सब कुछ जलकर राख हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र राम, जितेंद्र राम, सतेंदर राम, मदन राम, इंद्रजीत राम और अमरजीत राम रूपछाप वार्ड नंबर 1 के निवासी के घर जलकर राख हो गया। जिसमें वीरेंद्र राम और जितेंद्र राम जलकर जख्मी हो गऐ, यहां तक रात में लगी आग से इंद्रजीत राम के दो बकरी और अमरजीत राम के दो बकरी जिसमें एक बुरी तरह से जलकर जल गई और एक जख्मी है। साथ ही उन्होंने बताया कि जान-माल की पूरी छती हुआ है। जबकि उसी घर में सो रहे वीरेंद्र राम ने बताया कि रात में हम लोग खाना खाकर बिस्तर पर सो रहे थे कि एकाएक गर्मी का एहसास हुआ अचानक जब नींद खुला तो देखा कि घर में चारों तरफ से भयंकर आग लगी हुई हैं। जबतक कुछ समझ में आता तब तक में घर सहित घर में रखे सारा सामान जल कर राख हो गया। वहीं मौके पर विशंभर पुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार चौकीदार बुंदेला यादव अपने दल के साथ बचाव में लगे थे। और नुकसान का जायजा लेने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा देने हेतु आश्वस्थ किया कि सरकार की नियमानुसार जो भी सहायता दी जाती हैं वो लाभ पीड़ित परिवार को हर संभव प्रयास करके दिलाया जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,प्रशासन ने गाँव को सील कर सेनेटाइज करवाया
Next articleबे मौसम बरसात से किसान परेशान दोहरी मार से तैयार फसल हुआ बर्बाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here