स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कोरोना के खिलाफ देशव्यापी जंग में चिकित्साकर्मियों का मनोबल तोड़ने वाली गतिविधियों को दुखद बताते हुये देशवासियों से अपील की है कि वे ऐसा कोई काम न करें जिससे चिकित्साकर्मियों का मनोबल कम हो। डा. हर्षवर्धन ने दिल्ली सहित देश के विभिन्न इलाकों में कोरोना के मरीजों का अस्पतालों में इलाज कर रहे चिकित्साकर्मियों को किराये के घर से मकान मालिकों द्वारा निकाले जाने और अन्य भेदभावपूर्ण हरकतों को बेहद शर्मनाक बताते हुये गुरुवार को कहा कि कुछ लोग चिकित्साकर्मियों के प्रति सामाजिक भेदभाव का माहौल बना रहे है। यह दुखद है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोना के ख़िलाफ़ जंग जीतना हमारा राष्ट्रधर्म है।

इस लड़ाई के योद्धा हमारे डाक्टर, नर्स और पेरा मेडिकल स्टाफ के अन्य कर्मचारी हैं। लेकिन कुछ लोग उनके प्रति सामाजिक भेदभाव और भय पैदा करने वाली मानसिकता पैदा करने का माहौल बना रहे हैं, जो दु:खद है।’’ उन्होंने देशवासियों से अपील की, ‘‘कृपया कोरोना वायरस के खिलाफ हमारे योद्धाओं का मनोबल न तोड़ें। मत भूलें कि यह लड़ाई एक अनुष्ठान है।’’ उल्लेखनीय है कि हाल ही में एम्स रेजीडेंट डाक्टर्स ऐसोसिएशन ने दिल्ली के एम्स अस्पताल के कुछ रेजीडेंट डाक्टरों पर मकान मालिकों द्वारा किराये का घर खाली करने के लिये दबाव बनाने की शिकायत गृह मंत्री अमित शाह से की थी। मंत्रालय ने इस पर संज्ञान लेते हुये इस तरह की शिकायत मिलने पर मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का पुलिस को निर्देश दिया है।

Previous articleभाजपा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का किया स्वागत, कहा..गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी
Next articleदिल्ली मेट्रो की सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद : डीएमआरसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here