पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में आज यानि सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश होंगे। इस सुनवाई में यह तय हो जाएगा कि पूर्व वित्त मंत्री ईडी की कस्टडी में रहेंगे अथवा नहीं। अदालत ने इस मामले में पी. चिदंबरम के खिलाफ प्रॉडक्शन वॉरंट जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर 3 बजे पी. चिदंबरम को राउज एवेन्य कोर्ट में पेश किया जाएगा।

चिदंबरम की हिरासत अवधि बढ़ाई..
सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर कोर्ट यह तय करेगा कि आरोपित चिदंबरम को ईडी की कस्टडी में भेजा जाए या नहीं। मालूम हो कि आइएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 3 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पी. चिदंबरम की हिरासत अवधि 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

चिदंबरम के खिलाफ प्रॉडक्शन वॉरंट जारी
दिल्ली की एक विशेष कोर्ट ने 14 अक्टूबर यानी सोमवार को ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया है। इसके बाबत कोर्ट ने ईडी की याचिका पर पी. चिदंबरम के खिलाफ प्रॉडक्शन वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में याचिका दायर करके कहा था कि उसे प्रॉडक्शन वॉरंट की जरूरत है, क्योंकि आइएनएक्स मीडिया मामले में आरोपित पी. चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की आवश्यकता है। बता दें कि पी चिदंबरम अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Previous articleजम्मू कश्मीर : लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार
Next articleबिहार में डेंगू का प्रकोप जारी, मरीजों की संख्या 1700 के पार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here