चीन में नए कोरोना वायरस से 29 विदेशी नागरिक संक्रमित पाए गए थे और एक चीनी अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इनमें से 18 अब ठीक हो गए हैं। स्टेट काउंसिल के उप महासचिव डिंग शियांगयांग ने वुहान में मीडिया को बताया कि अस्पतालों से भर्ती 27 में से 18 को छुट्टी मिल चुकी है। सरकारी समाचार एजेंसी ने डिंग के हवाले से कहा कि नौ लोग अब भी पृथक रखे गए हैं और अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है और दो लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई थी। उन्होंने हालांकि मरने वालों की नागरिकता का खुलासा नहीं किया है।

बता दें कि, इस वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में एक बुजुर्ग अमेरिकी और एक जापानी नागरिक की वायरस की वजह से मौत हो गई थी। पूर्व में चार पाकिस्तानी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। चीनी अधिकारियों ने कहा कि उनमें से तीन को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चीनी अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,118 हो गया। बुधवार को 114 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। करोना वायरस के कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 74,576 हो चुकी है। अधिकांश मरने वाले हुबेई और उसकी राजधानी वुहान के थे। इस बीच भारत ने एक तीसरी उड़ान से अब भी हुबेई में फंसे करीब 100 भारतीयों को निकालने की योजना की घोषणा की है।

Previous articleपूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी देशवासियों को शुभकामनायें..
Next articleदेश की बेइज्जती करने वाली मीडिया को कीमत चुकानी चाहिए : चीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here