बिहार में चुनाव नजदीक है। जिस वजह से राज्य के सियासी गलियारों में काफी हलचल देखने को मिली है। बता दें कि तृणमूल के सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। प्रशांत किशोर को जदयू ने बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। संपर्क किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इस तरह के किसी घटनाक्रम की पुष्टि नहीं की, लेकिन निकट भविष्य में इस तरह की संभावनाओं को खारिज भी नहीं किया है।

बता दें कि, तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभा रहे पीके से संपर्क करने की कोशिशें की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह ही किशोर भी नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की आलोचना करते रहे हैं।

इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ किशोर के बहुत अच्छे संबंध हैं। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि चुनावी रणनीतिकार के तौर पर प्रशांत किशोर ने पार्टी के लिए बहुत अच्छा काम किया है। अब वह तृणमूल कांग्रेस से जुड़ेंगे या नहीं, इस बारे में वह और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व फैसला करेंगे। नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि अगर किशोर पार्टी से जुड़ना चाहें तो उनका खुले दिल से स्वागत होगा, क्योंकि उनके जैसा रणनीतिकार 2021 के विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी से जुड़े, यह उपलब्धि होगी।

Previous article10 दिन से पूछ रहा हूं कि हमने जिन्हें जेल में डाला था, केजरीवाल उन पर आरोप पत्र फाइल करने की परमिशन देंगे या नहीं? : शाह
Next articleअल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करना सीएए का उद्देश्य : साध्वी निरंजन ज्योति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here