जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को नज़रबंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इल्तिजा अपनी मां महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करने के लिए जा रही थीं, तभी उन्हें हिरासत में लिया गया। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विट के अनुसार, उन्हें श्रीनगर में उन्हीं के आवास में नजरबंद कर दिया गया है। इसके अलावा उनके घर की ओर जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इल्तिजा मुफ्ती प्रेस वार्ता भी करने वाली थी, किन्तु उससे पहले ही उन्हें नज़रबंद कर दिया गया। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को श्रीनगर में उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है।

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 और अनुच्छेद 35 A निरस्त करने के बाद केंद्र सरकार ने घाटी के बड़े नेताओं को नज़रबंद कर दिया था। ताकि राज्य में अराजकता ना फैले। नज़रबंद किए गए नेताओं ने पीडीपी प्रमुख मेहबूबा मुफ़्ती, नेशनल कांफ्रेंस चीफ फ़ारूक़ अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Previous articleमशहूर शायर फैज अहमद की नज्म ‘हम देखेंगे’ पर हंगामा
Next articleबिहार : सहरसा में 28 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, पेड़ पर फंदे से झूलता मिला शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here