केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को टारगेट बनाने की बड़ी साज़िश का खुलासा हुआ है। ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से ख़बर सामने आई है कि हाल ही में मुज़फ़्फ़राबाद में हुई आतंकी तंजीमों की बैठक में जम्मू कश्मीर के नवनियुक्त उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू पर हमला करने की बड़ी साजिश रची जा रही है।
आतंकियों की हिट लिस्ट में भाजपा नेता शामिल
इतना ही नहीं हाल में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों में जीते प्रत्याशी भी आतंकियों के निशाने पर हैं। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का आतंकी जिआ उल रहमान मीर इस साजिश का नेतृत्व कर रहा है। लश्कर और हिजबुल के आतंकियों की हिट लिस्ट में भाजपा के जम्मू कश्मीर के बड़े नेता भी शामिल हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार, कोटली के जमा उल हक मदरसे में 29 अक्टूबर को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने बैठक बुलाई थी।
हमले को अंजाम देने के निर्देश जारी
इसमें सभी तंजीमों के कमांडर शामिल हुए थे। इसमें आत्मघाती हमले के लिए आतंकियों को प्रेरित करने और अधिक से अधिक हमले को अंजाम देने के निर्देश जारी किए गए थे। बहावलपुर के मरकज़ उस्मान ओ अली में भी जैश ने ट्रेंड फ़िदायीनो की बैठक बुलाई थी। ISI ने बाक़ायदा आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को घुसपैठ की मंज़ूरी दी है।