पाकिस्तानी आर्मी बॉर्डर पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाक आर्मी ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाको को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। इस गोलीबारी की चपेट में इंडियन आर्मी के पांच पोर्टरों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं उपचार के दौरान 2 जवानों की मौत हो गई है। इंडियन आर्मी भी पाक की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सेना की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में पाक को भारी नुकसान होने की खबर है। सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में शुक्रवार लगभग 11 बजे पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी कर मोर्टार दागे। इस हमले में आर्मी के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 3 जख्मी हैं।भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

बता दें कि इससे पहले 27 और 28 दिसंबर को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी और मनकोट में पाक द्वारा की गई गोलाबारी की जवाबी कार्रवाई में पीओके के बट्टल क्षेत्र में 10 पाकिस्तानी सैनिक माए गए थे। दो चौकियां पूरी तरह नष्ट हुईं, जबकि कुछ अन्य चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा था।

Previous articleगवर्नर सत्यपाल मलिक को अब अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए : चिदंबरम
Next articleदिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा की लिस्ट में सबसे ऊपर मनोज तिवारी का नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here