जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आज मंगलवार को दो और स्थानीय नेताओं को नजरबंदी से रिहा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के दिलावर मीर और गुलाम हसन मीर को नज़रबंदी से रिहा किया गया है। दोनों बीते 5 अगस्त से नजरबंद थे। 110 दिनों तक नजरबंद रखने के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया। इसके साथ ही दो अन्य विधायकों को हॉस्टल से उनके घर स्थानांतरित कर दिया गया है।
दो नेताओं को किया रिहा
रिहा किए गए दोनों नेता दिलावर मीर और गुलाम हसन मीर पूर्व MLA हैं। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू कश्मीर की विधानसभा में MLA रहे अशरफ मीर और हाकीन यासीन को उनके घर स्थानांतरित तो कर दिया गया है, किन्तु उन पर से अभी तक नजरबंदी नहीं हटाई गई है। फिलहाल दोनों नेता नजरबंदी में ही रहेंगे। मीर और यासीन दोनों उन 34 सियासी नेताओं में शामिल थे, जिन्हें श्रीनगर के सेंटूर होटल से स्थानांतरित किए जाने के बाद MLA हॉस्टल में रखा गया था।
कश्मीरी नेताओं को किया था नज़रबंद
बता दें कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 और अनुच्छेद 35 A को हटाए जाने के बाद से कश्मीरी नेताओं को नज़रबंद कर दिया गया था, ताकि घाटी में कोई भी नेता अशांति फैलाने की कोशिश ना करे और कश्मीर में अमन कायम रहे।