जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है, इसके साथ ही एक सैनिक के घायल होने की जानकारी मिली है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकवादियों ने अनंतनाग के अरवानी में सेना के गश्ती दल पर सोमवार शाम फायरिंग की थी, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया।

घायल जवान को इलाज के लिए आर्मी के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, बाद में सेना के अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने दोबारा फायरिंग की। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसकी वजह से खुदवानी के रहने वाले शाहीद अहमद नाम का आतंकवादी मारा गया।

दक्षिण कश्मीर में बीते दो हफ्तों के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर की यह चौथी घटना है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 को हटाने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं और लगातार हमले की साजिश रच रहे हैं, वहीं सेना भी तलाशी अभियान चलाकर उन्हें ढेर कर रही है।

Previous articleशाहीन बाग बना चोरी का अड्डा, 15 लोगों के दोपहिया वाहन चोरी
Next articleLIVE: BJP National President JP Nadda addresses public meeting at Shalimar Bagh, New Delhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here