बॉलीवुड की सेक्सी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म ‘छपाक’ में नजर आने वाली हैं। ऐसे में दीपिका ने हाल ही में अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है और शूटिंग शुरू करने से पहले दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपना लुक भी शेयर किया था जोकि सभी को भाया था। ऐसे में खबर है कि यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है लेकिन हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक अहम और बड़ी खबर सामने आ चुकी है। जी दरअसल, मिली जानकरी के मुताबिक़ मेकर्स ने ‘छपाक’ के ट्रेलर रिलीज की तारीख तय कर ली है।

दिसंबर के पहले सप्ताह में रिलीज ​करेंगे ट्रेलर
सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक़, छपाक के मेकर्स इस फिल्म का ट्रेलर दिसंबर के पहले सप्ताह में रिलीज कर देंगे। आप सभी को बता दें, दीपिका पादुकोण इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर के किरदार में नजर आने वाली हैं और उनकी ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित होगी। इस फिल्म में वो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका अदा करती दिखाई देने वाली हैं और फिल्म में उनके किरदार का नाम मालती होगा।

मेघना गुलजार ने किया छपाक का निर्देशन
इसी के साथ इस फिल्म की शूटिंग मुंबई समते दिल्ली में भी हुई है और शूटिंग के दौरान सेट से इस फिल्म की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जो आपने देखी ही होंगी। फिल्म ‘छपाक’ का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है और रणवीर सिंह से शादी करने के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाली है तो वह यही है। उनकी इस फिल्म के अलावा वह अपने पति संग फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं।

Previous articleजम्मू कश्मीर : किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की मौके पर मौत
Next articleविवादों में फंसे टैक्स रेवेन्यू को प्राप्त करने के लिए शुरू हुई थी ये स्कीम, 5,000 करोड़ का बकाया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here