जापान ओलंपिक समिति के उप प्रमुख कोजो ताशिमा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है जिससे एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या जापान ओलंपिक की सुरक्षित मेजबानी कर सकेगा? ताशिमा ने एक बयान में कहा, ‘‘आज मेरी जांच का नतीजा पॉजिटिव आया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हल्का बुखार था। निमोनिया के लक्षण थे लेकिन अब मैं ठीक हूं। मैं डाक्टरों की सलाह पर अमल करूंगा।’’

जापानी अधिकारी बार बार दोहरा रहे हैं कि जुलाई अगस्त में होने वाले ओलंपिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि ओलंपिक या तो रद्द होंगे या स्थगित। ताशिमा ने कहा कि वह 28 फरवरी से व्यावसायिक यात्रा पर थे और पहले बेलफास्ट जाकर फिर एम्सटर्डम गए। उन्होंने कहा, ‘‘वहां हर कोई गले मिल रहा था, हाथ मिला रहा था और गाल पर चुंबन दे रहा था।’’ इसके बाद वह अमेरिका गए और आठ मार्च को स्वदेश लौटे।

Previous articleरेलवे का निजीकरण नहीं, 50 लाख करोड़ रूपये का निवेश होगा : गोयल
Next articleकोरोना के डर से ब्राजील की जेल से भागे 1,500 कैदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here