मदरलैंड संवाददाता सहरसा
सहरसा :- जिले के पत्तरघट ओपी व बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र पुलिस ने गुफ्त सूचना पर विभिन्न जगहों से पांच युवकों को दो बाइक व दो देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान ने एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार को गुफ्त सूचना मिली कि मुसहर्निया खजूरी में कुछ अपराधी किस्म का व्यक्ति अपराध की योजना बना रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मौके से छोटू कुमार उर्फ रूपेश कुमार, रोहित कुमार, सूरज कुमार, नागो कुमार को एक देशी कट्टा, कारतूस व बाइक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पत्तरघट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने गुफ्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा निवासी रत्न यादव को बाइक व देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। रतन यादव पर सहरसा, मधेपुरा जिला में कई मामला दर्ज है। पुलिस के गिरफ्त में आये सभी को न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।