दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एक सड़क का नाम वी.डी.सावरकर के नाम पर रखा गया है। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने इसकी निंदा की है। आइशी घोष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि सुबनसीर हॉस्टल जाने वाली सड़क को वीडी सावरकर मार्ग नाम दिया गया है। आइशी ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ”ये जेएनयू की विरासत के लिए शर्म की बात है कि इस आदमी का नाम इस यूनिवर्सिटी में रखा गया है।
सावरकर और उनके लोगों के लिए यूनिवर्सिटी के पास ना कभी जगह थी और ना ही कभी होगी। पिछले साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में विनायक दामोदर सावरकर की मूर्ती लगाए जाने को लेकर भी जबरदस्त हंगामा हुआ था। साथ ही एनएसयूआई ने मूर्ती पर स्याही भी पोती थी। तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बिना किसी की अनुमति के नॉर्थ कैंपस स्थित आर्ट्स फैकल्टी के गेट पर सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह और वी.डी. सावरकर की प्रतिमाएं लगवा दी थीं। हाल ही में आइशी घोष सहित कई छात्रों और शिक्षकों पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने हमला भी किया था। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।