राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू युनिवर्सिटी (जेएनयू) में शुक्रवार को उस वक़्त बवाल हो गया, जब कुछ स्टूडेंट मास्क पहनकर इनफॉरमेशन सेंटर में घुस गए। इन छात्रों ने जबरन पावर सप्लाई भी बंद कर दी जिससे सर्वर प्रभावित हो गया। बताया जा रहा है कि यह छात्र दोपहर 1 बजे इंफॉर्मेशन सेंटर में गए थे और जबरदस्ती भीतर घुस गए। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी की पिटाई भी की।

स्टूडेंट्स पर इल्जाम है कि उन्होंने जबरदस्ती तकनीकी स्टाफ को बाहर निकाल दिया। इन छात्रों ने सेंटर फॉर इंफॉर्मेशनल सेंटर के कार्यालय में ताला भी जड़ दिया और उसके बाहर धरने पर बैठ गए। जेएनयू का कहना है कि छात्रों की इस हरकत के कारण सारी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बाधित हो गई है। जेएनयू प्रशासन ने कहा है कि बवाल करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले फीस वृद्धि को लेकर भी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान छात्रों ने सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया था। स्टूडेंट्स की कई दफा पुलिस से हिंसक झड़प भी हुई थी, जिसे बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा था।

Previous article4 जनवरी 2020
Next article250 पाकिस्तानी आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार तैनात : जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here