मदरलैंड संवाददाता सहरसा

कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव को लेकर पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।इस महामारी में सरकार से लेकर सामाजिक संगठन, सभी लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करने में लगे हुए हैं।सोमवार को सहरसा मंडलकारा में कोराना को लेकर जागरूक करने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें जेल में ड्यूटी में तैनात एक महिला सिपाही का मॉक ड्रिल में दिखाया कि किस तरह कोरोना के लक्षण की शुरुवात होती है।मॉक ड्रिल के दौरान कोरोना होने पर क्या करना चहिये इस संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।मॉक ड्रिल में दिखाया कि कोरोना मरीज मिलने के बाद किस तरह पूरे जेल प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल रहा।इस दौरान जेल के वरीय अधिकारियों को महिला सिपाही में कोरोना के लक्षण की जानकारी दी गई।जिसके बाद किस तरह डॉक्टर की टीम जेल पहुंचती है और कोरोना लक्षण होने की बात कहते नजर आये।फीर सिविल सर्जन को जानकारी दी जाती है और फीर महिला सिपाही को सदर अस्पताल ले जाया जाता है। वही जेल के वायरल वीडियो से मची खलबली, कोरोना मॉक ड्रिल को सच समझ डरे लोग।

Click & Subscribe

Previous articleवितरण से पहले 30 कार्डधारियो को दिया जाएगा कूपन। कार्डधारियो को मूफ्त में मिलने वाली दाल की आवंटन में फंसा विभागीय पेंच।
Next articleपदाधिकारियों ने की बैंक मेनेजर के साथ बैठक। बैंकों में बढ़ते भीड़ को देखते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here