कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के बहाने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, देश में एक वह दौर भी था जब देश में गरीब के लिए एक रुपये भेजा जाता था तो सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे। बाकी के 85 पैसे बिचौलिये मार जाते थे। आज जितने भेजे जा रहे हैं, उतने, पूरे के पूरे सीधे गरीब के खाते में पहुंच रहे हैं। पीएम ने कहा, नए वर्ष में मैं उम्मीद करता हूं कि जो राज्य पीएम सम्मान किसान योजना से नहीं जुड़े वे भी जरूर जुड़ेंगे। ये योजना इस दल की है ऐसी सोच ने गरीबों का, किसानों का बहुत नुकसान किया है।

सरकार ने किसानों के हित को दी प्राथमिकता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धगंगा मठ में आयोजित कार्यक्रम के बाद पीएम ने तुमकुर में आयोजित एक जनसभा में कहा, हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के हित को प्राथमिकता दी है। दशकों से लटकी सैकड़ों सिंचाई परियोजनाएं हों, फसल बीमा से जुड़े नियमों में बदलाव हो, स्वायल हेल्थ कार्ड हो या फिर यूरिया की शत- प्रतिशत नीम कोटिंग, हमने हमेशा किसानों के हितों को प्राथमिकता दी।

न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग
बता दें कि, कई सालों से किसान मांग कर रहे थे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाया जाए। यह ऐतिहासिक फैसला भी हमारी सरकार ने लिया। पीएम ने कहा, नए वर्ष की शुरुआत में अन्नदाता के दर्शन होने से बड़ा कोई सौभाग्य नहीं है। मैं शुभकामनाएं देता हूं। अन्न उपजाने वालों का आभार जताता हूं। आपकी मेहनत से ही आज भारत में अन्न उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर है। कांग्रेस के पूर्व पीएम राजीव गांधी ने एक बार कहा था कि केंद्र से एक रुपया भेजा जाता है तो गांव तक 15 पैसे ही पहुंच पाता है।

Previous articleNRC और CAA को लेकर विदेश मंत्रालय शुरू करेगा अभियान
Next articleझारखंड विस चुनाव में मिली हार पर बोले शाह, हम हारे जरूर हैं, लेकिन यह आत्मचिंतन का विषय है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here