झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दुमका में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के पास झारखंड के विकास का कोई न रोडमैप है, न इरादा है और न कभी उन्होंने भूतकाल में झारखंड के लिए कुछ किया है। यदि वो जानते है, तो उनको एक ही बात का पता है, भाजपा का विरोध करो, मोदी को गाली दो।

विरोधियों को लिया निशाने पर
नागरिकता संशोधन कानून पर बोलते हुए पीएम मोदी ने विरोधियों को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा हमारे देश की संसद ने नागरिकता कानून से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण बदलाव किया। इस बदलााव की वजह से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से जो वहां कम तादाद में थे, जो अलग धर्म का पालन करते थे, इसलिए वहां उन पर अत्याचार हुए, उनका वहां जीना दूभर हो गया। ये तीन देशों से हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन, बौद्ध उनको वहां से अपना गांव, घर, परिवार सबकुछ छोड़कर भारत में आकर यहां शरणार्थी की जिंदगी जीने के लिए विवश होना पड़ा।

झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा
पीएम मोदी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में मुझे झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा करने का मौका मिला है। मैं जहां भी जा रहा हूं वहां की जनसभा की पहले वाली रैली का रिकॉर्ड तोड़ देती है। यहां भी जहां तक नजर जाती है लोग ही लोग आशीर्वाद देने आए हैं, ये जनसमर्थन दिखा रहा है कि भाजपा को, कमल के फूल को आपसभी का विशेषकर आदिवासियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

Previous articleभाजप नेत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और झामुमो पर लगाये आरोप कहा, इन्होंने गरीबों को नजरअंदाज किया है….
Next articleअध्यक्ष स्वाति मालीवाल की तबियत बिगड़ी, एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here