कर्नाटक कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले कद्दावर नेता डीके शिवकुमार फिलहाल मनी लांड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में कैद हैं। कल यानि सोमवार को तिहाड़ में उनसे मिलने के लिए कर्नाटक के पूर्व नेता और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता एचडी शिवकुमार पहुंचे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांचे जा रहे मामले में अदालत ने उन्हें 25 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है। शिवकुमार से जेल में मुलाकात करने के बाद कुमारस्वामी ने कहा, राजनीतिक मुद्दे अलग हैं और निजी रिश्ते अलग हैं। यह मेरी निजी यात्रा थी।

उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध का सामना करना पड़ रहा है। मैं यहां उन्हें आत्मविश्वास देने के लिए आया था। वह मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं और हम वह इससे लड़ेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार थी जो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई। 15 से ज्यादा विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद गठबंधन सरकार गिर गई थी। जिसके बाद भाजपा ने राज्य में सत्ता संभाली है। गठबंधन सरकार गिरने के बाद कांग्रेस और जेडीएस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। दोनों सरकार न चल पाने का आरोप एक-दूसरे पर लगाते हैं।

Previous articleक्या अंसार उल-इस्लाम की मान्यता निरस्त कर पाएंगे इमरान…
Next articleमेक इन इंडिया : मोदी सरकार ने 3,300 करोड़ की खरीद को दी मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here