ललित यादव (57) और प्रियांश आर्य (50) की शानदार बल्लेबाजी और शिवांक वशिष्ठ (4/29) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत डीडीसीए ने सितारे खिलाड़ियों से सजी मिनर्वा चंडीगढ़ को 93 रनों से हरा कर पांचवे अमनदीप प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पहले खेलते हुए डीडीसीए ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसमें ललित (57), प्रियांश आर्य (50), आयुष बदौनी (33) और कप्तान जोंटी सिद्धू (30) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। चंडीगढ़ की तरफ से इंटरनेशनल खिलाड़ी बरिंदर सरन ने चार विकेट और चाहत मल्होत्रा ने दो विकेट लिए।

विशाल स्कोर के सामने चंडीगढ़ की टीम सिर्फ 112 रन बना कर सिमट गयी जिसमें ऋषि धवन ने 27, जसकरन सिंह ने 24 और गुरकीरत मान ने 16 रन बनाए। डीडीसीए की तरफ से शिवांक वशिष्ठ ने चार और रोहन राठी ने दो विकेट चटकाए। ललित यादव को उनके शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच योगेश सचदेवा ने प्रदान किया।

Previous articleउत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया, स्कूल, कॉलेज बंद
Next articleस्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here