रौशन कुमार : सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्णिया के सिविल सर्जन रहे डाॅ. एम.एम. वसीम के असामयिक निधन से काफी मर्माहत हैं। उन्होंने गुरुवार को उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। बता दें कि, सांसद ने परिवार वालों को ढांढ़स बंधाते हुए ईश्वर से दुख की इस घड़ी में परिजनों को धैर्य और सहन शक्ति प्रदान करने व डॉक्टर साहब की आत्मा को चिर गति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
गौरतलब है कि डॉ. वसीम पूर्णिया के पूर्व सीएसए सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ व वर्तमान में राज्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पटना के उपनिदेशक थे। सांसद ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. वसीम का आकस्मिक निधन उनकी व्यक्तिगत क्षति है। सांसद के साथ शोक व्यक्त करने वालों में जदयू नेता प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, संजय राय, वार्ड पार्षद विश्वजीत सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू खान, प्रकाश पटेल, भोला कुशवाहा, वक्फ बोर्ड के सेक्रेटरी मुजफ्फरज्मा, सत्येंद्र सिंह, सतीश साह, सुजीत कुशवाहा आदि थे।