आईएस से प्रभावित तमिलनाडु मॉड्यूल का आतंकी दिल्ली-एनसीआर में छुपा बैठा है। वहीं ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अलर्ट पर हैं। इसी आतंकी ने आईएस मॉड्यूल के दिल्ली में पकड़े गए तीन आतंकियों को हथियार उपलब्ध किये गए थे। जहां तीनों को वजीराबाद में किराये पर घर दिलवाया था। जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद आईएस से प्रभावित तमिलनाडु मॉड्यूल के 3 आतंकियों ख्वाजा मुईदीन, सैयद अली नवाज और अब्दुल समद उर्फ नूर को 9 जनवरी 2020 को वजीराबाद से हिरासत में लिया गया हैं जहां यह कहा जा रहा है कि एक अन्य आतंकी जफर को गुजरात से पकड़ा।

जहां यह कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गए थे। जहां पुलिस ने चारों आतंकियों को 8 दिन की रिमांड पर लिया था। इनका आठ दिन का रिमांड मंगलवार को खत्म हो गया था। पुलिस ने इनको कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं तमिलनाडु मॉड्यूल के दस से ज्यादा आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं जनवरी की शुरुआत में ही खुलासा किया था कि तमिलनाडु मॉड्यूल में 12 से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं।

लेकिन स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस बात का पता चला है कि दिल्ली-एनसीआर में मौजूद आतंकी आईएस का स्पीलर सेल हो। ये आतंकी भी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से आदेश लेता था। आदेश मिलने के बाद ही तमिलनाडु मॉड्यूल के लिए काम कर रहा था। उसने दिल्ली में पकड़े गए तमिलनाडु मॉड्यूल के तीनों आतंकियों को 9 एमएम की 3 पिस्टल उपलब्ध कराई थीं। जहां स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि इस आतंकी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई जगह छापा मारा, मगर आतंकी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। दिल्ली पुलिस ने जो आतंकी पकड़े थे, उन्हें टारगेट किलिंग करनी थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कोई कट्टरपंथी हिंदू नेता इनके निशाने पर था।

Previous article22 जनवरी 2020
Next articleभारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर लोगों को हनी ट्रैप में फंसा रहा पाकिस्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here