लापता जेएनयू छात्र नजीब की मां फातिमा दिल्ली पुलिस और सीबीआई की कार्यप्रणाली पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की भतीजी का पर्स झपटमार छीन लेते हैं और देश की सबसे स्मार्ट पुलिस 24 घंटे में आरोपियों के साथ सामान व पैसा बरामद कर लेती है। मगर यही तेजी उनके मामले में नहीं दिखती। अगर इस मामले में भी वह इतनी ही सक्रियता दिखाते तो आज मैं शहर-दर-शहर नहीं भटकती। तीन साल पहले (15 अक्तूबर 2016) जेएनयू कैंपस से दिनदहाड़े नजीब लापता हो गया था पर आज तक सीबीआई के हाथ खाली हैं। जेएनयू से लापता एमएससी बायोटेक्रोलॉजी के छात्र व बंदायु निवासी नजीब की मां फातिमा नफीस जेएनयू पहुंची हैं।

दिल्ली पुलिस से किया सवाल…
वे बेटे की तलाश में जब भी दिल्ली आती हैं तो जेएनयू कैंपस में रुकती हैं। एक उम्मीद के साथ कि शायद अल्लाह का करिश्मा हो जाए और उनके बेटे की कोई खबर मिल जाए। फातिमा कहती हैं कि मेरा बेटा कैंपस से तीन सालों से लापता है पर देश की सबसे स्मार्ट कही जाने वाली दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई के हाथ खाली हैं। मैं अक्सर एक ही सवाल करती हूं कि यदि मेरे बेटे की जगह किसी नेता या अधिकारी का बेटा होता, तब भी सुरक्षा जांच एजेंसियां ऐसे ही खाली हाथ अदालत में खड़ी होती?

एबीवीपी के छात्रों को बचाने का लगाया आरोप…
एक मां नेता, पुलिस, केंद्रीय गृहमंत्री, प्रधानमंत्री से लेकर अदालत के चक्कर काटती रही पर सबकी चुप्पी टूटती ही नहीं है? आंखों में आंसू और हाथों में बेटे की फोटो थामें बेबस फातिमा नफीस हर आहट पर पूछती है कि मेरा नजीब आ गया या उसका कुछ पता लगा? नजीब की मां ने सुरक्षा एजेंसियों पर एबीवीपी के उन छात्रों को बचाने का आरोप लगाया जो उनके बेटे के साथ मारपीट में शामिल थे।

Previous articleहरियाणा मुझे खींच कर ले आता है, इतना प्यार आपने मुझे दिया है : पीएम मोदी
Next articleजम्‍मू कश्‍मीर में एक दिन बाद ही SMS सेवा बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here