मदरलैंड संवाददाता, मोतिहारी
मोतिहारी:/मृत्युंजय कुमार:-कोरोना वायरस के कहर से जहां एक तरफ देश भर में लॉकडाउन है। लेकिन जिले में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।लाक डाउन में गांव मुहल्ले के सुनसान रहने से अपराधी बेखौफ हो गए हैं।जिले में अपराधियों ने एक साथ पिता, बेटा और बहू की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया।
अपराधियों ने जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक पिता उसके पुत्र और गर्भवती बहू की हत्या कर दी।पिता चंद्रकिशोर राय का शव शुक्रवार को उनके घर से बरामद किया था, जबकि मृतक के पुत्र और पुत्रवधू लापता थे।जिनका शव उनके घर से करीब पांच किलोमीटर दूर हरसिद्धि थाना स्थित कुबरा गांव के एक मक्के की खेत से ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने बरामद किया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसपी ने इस हत्याकांड के तार जेल से जुड़े होने की संभावना जताई है। एसपी श्री झा ने बताया कि घटना की जांच को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
शनिवार को चंद्र किशोर राय के पुत्र झुनझुन राय और पुत्रवधू पूजा देवी का शव गायघाट के कुबरा पोखर के पास बरामद किया गया।अपराधियो ने दोनों को रस्सी से बांधकर निर्मम हत्या कर दी।हत्या करने के बाद पहचान छुपाने के लिए अपराधियों ने दोनों शव के चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया।
वर्ष 2005 में चंद्रकिशोर राय के एक पुत्र की हो चुकी थी हत्या।
बताया जाता है कि इस घटना से पूर्व 2005 में मृतक चंद्रकिशोर राय के 9 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक चंद्रकिशोर राय के भाई का साला मनोज राय मोतिहारी केंद्रीय कारा में उम्र कैद की सजा काट रहा है।झुनझुन राय की शादी करवाने को लेकर उसकी चाची शिक्षिका उर्मिला कुँवर पर भी जेल में बंद अपराधी ने दिनदहाड़े गोली चलवाई थी। गोलीबारी में वो जख्मी हो गई थी बताते चलें कि इस हत्याकांड के बाद चंद्रकिशोर राय के परिवार में कोई भी रोने वाला नहीं बचा है।उनके परिवार के सभी सदस्यों की हत्या अपराधियों ने कर दी है। पुलिस ने ट्रिपल मर्डर मामले में मृतका पूजा देवी के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।