सोमवार को बॉलीवुड फिल्म दंगल की दंगल गर्ल और मशहूर अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फौगाट और विवेक सुहाग ने परिणय सूत्र में बंधने के बाद दिल्ली में रिसेप्शन दिया। रिसेप्शन में दंगल गर्ल की लोकप्रियता खूब नजर आ रही थी। मंच पर वर- वधू को बधाई देने जो भी आता वह उतरने का नाम नहीं लेता। कुछ लोग बधाई देने के साथ ही सेल्फी लेने की कोशिश में जुट जाते तो कोई वर- वधू की फोटो लेने में जुट जाता।

मंच पर लोगों की कतार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आलम यह था कि मंच पर लोगों की कतार लगी थी। लोगों को अपनी बारी की प्रतीक्षा में कई मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा था। रिसेप्शन में हजारों की तादाद में लोग वर- वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे। इनमें न सिर्फ दिल्ली बल्कि हरियाणा के विभिन्न इलाकों से भी आए काफी लोग शामिल थे।

रिसेप्शन में काफी संख्या में लोग जुटे
बता दें कि नजफगढ़ के पपरावट गांव स्थित प्रधान फार्म हाउस में आयोजित रिसेप्शन में काफी संख्या में लोग जुटे थे। वर- वधू को बधाई देने वालों में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, क्षेत्रीय सांसद प्रवेश वर्मा, हरियाणा के रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। इसके अलावा स्थानीय नेता भी काफी संख्या में बधाई देने पहुंचे। बधाई देने के लिए पहुंचे सभी अतिथि का स्वागत करने में विवेक के पिता जय सिंह स्वयं कर रहे थे। इसके अलावा मंच पर अतिथियों के स्वागत की कमान विवेक की बहन नम्रता व मां नरेश, चचेरे भाई व अन्य रिश्तेदारों ने संभाल रखी थी।

Previous articleदिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र कही ये बात…
Next articleजम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में तैनात अर्धसैनिक बलों को हटाने की प्रक्रिया शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here