बिहार की राजधानी पटना में साइंस कॉलेज के पास दारोगा बहाली परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज की और वाटर कैनन का उपयोग कर भगाया। जहां इस बात पर गौर किया गया है कि ये सभी प्रदर्शनकारी बिहार पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाने के बाद मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे थे और मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों ने कारगिल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की, पर वे नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया हो।

पुलिस की कार्रवाई से नाराज छात्रों ने भी पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों के ऊपर पत्थर फेंके गए। छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस ने वटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान काफी देर तक कारगिल चौक और उसके आसपास अफरातफरी का माहौल बना रहा। अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा को रद कर दिया जाए और पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। बता दें कि साल 22 दिसंबर को दारोगा बहाली के लिए परीक्षा हुई थी। परीक्षा के दौरान कथित तौर पर प्रश्न पत्र लीक होने की बात पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया था। कुछ छात्रों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी।

जहां यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले में सफाई देते हुए जिला प्रशासन का कहना था कि किसी भी केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है। बिहार की राजधानी पटना में दारोगा परीक्षा का प्रश्न पत्र और ओएमआर पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने पैदल मार्च भी निकाला था।

Previous articleदिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए : पीएम मोदी
Next articleशाहीन बाग में खुलेआम फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर का चौंकाने वाला राज उजागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here