दिल्ली-एनसीआर में काफी समय के बाद प्रदूषण में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार की सुबह दिल्ली में एयर क्वालिटी में सुधार हुआ। हवा के स्वच्छ होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में आज स्कूल खुल गए। बता दें प्रदूषण के बढ़ने के कारण दिल्ली एनसीआर में स्कूल बंद कर दिए गए थे।

पीएम 2.5 का स्तर 188 पर
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के अनुसार लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 188 पर आ गया जो कि सामान्य श्रेणी में माना जाता है। वहीं पीएम 10 का स्तर भी 174 सामान्य श्रेणी में आ गया। बता दें बुधवार को दिल्ली में लोधी रोड पर पीएम 2.5 का लेवल 218 और पीएम 10 का स्तर 217 आंका गया था जो कि खराब श्रेणी में आता है। वहीं के सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह आईटीओ पर AQI 215 रिकॉर्ड किया गया। जो कि खराब श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के आरके पुरम में भी AQI 184 रहा जो कि सामान्य श्रेणी में आता है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स को 0-50 के बीच बेहतर, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच बेहद खतरनाक श्रेणी में माना जाता है। हवा में पीएम 10 का लेवल 100 और पीएम 2.5 60 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए।

Previous articleबेरोज़गारी 45 वर्ष के सबसे उच्च स्तर पर है : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
Next articleन्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे आज 47वें CJI के रूप में लेंगे शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here