दिनों दिन बढ़ती जा रही घटनाओं के चलते दिल्ली के अनाज मंडी के बाद अब मुंडका इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने पर दमकल की 21 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इससे पहले दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा कई लोग आग में झुलस गए थे। जब यह आग लगी थी, उस समय वहां काम करने वाले मजदूर सो रहे थे।

आग की चपेट में 2 और इमारतें…
जानकारी के अनुसार इस आग की चपेट में आसपास की दो और इमारतें आ गई थीं। इस घटना के बाद भीड़भाड़ वाले इलाके में 200 वर्ग गज के क्षेत्र में बैग बनाने की फैक्टरी चलाने वाले रेहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

50-50 हजार रुपये देने का ऐलान
वहीं इस बात का पता चला है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे थे। दिल्ली सरकार ने हादसे में मरने वाले के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है।

Previous articleदिल्ली में झमाझम बारिश, 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा
Next articleहिमाचल में दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी, 298 छोटी-बड़ी सड़कों पर यातायात ठप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here