दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। सभी दल अपने कुनबे को बड़ा करने की कोशिशों में जुटे हुए है। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के सफ़ाई कर्मचारियों के सबसे बड़े नेता संजय गहलोत ने अपने सभी समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित थे। इस दौरान संजय गहलोत ने कहा कि हम सब मिलकर । सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने वहां नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया। इस सीट से केजरीवाल खुद चुनाव मैदान में हैं, इसलिए लोगों से अपने लिए वोट मांगे और कहा कि इस बार भी उन्हें ताकत दें।

केजरीवाल ने नई दिल्ली की RBI कालोनी में कहा कि बीते पांच वर्षों में उनकी सरकार ने काफी सारे काम किए हैं। बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, नालियां, गालियां, सड़कें, सीसीटीवी कैमरे आदि काम किए। सबने मिलकर इस बार डेंगू को भी नियंत्रण में किया। किन्तु, अभी काफी सारे काम करने बाकी हैं। पिछले पांच वर्ष आप ने बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल आदि बुनियादी आवश्यकताओं पर काम किया है, अब दिल्ली को अगले स्तर पर लेकर जाना है।

Previous articleअदनान सामी ने इस कांग्रेस प्रवक्ता को दिया करारा जवाब
Next articleभाजपा दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए 60 स्मॉग टावर स्थापित करेगी : मनोज तिवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here