जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र उमर खालिद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोगों को सड़क पर उतरने के लिए उकसाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को देखकर लगता है कि यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के पहले का है। इस वीडियो में उमर खालिद लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए उकसाता हुआ दिख रहा है। अपने भाषण में उमर ने कहा कि ट्रंप के दौरे के दौरान हम बताएंगे कि सरकार कैसे लोगों को बांट रही है।

वीडियो में उमर ने कहा कि हम सड़क पर उतर जाएंगे और बताएंगे कि आवाम सरकार से लड़ रही है। बता दें कि ट्रंप के दौरे के समय ही दिल्ली में दंगे भड़क गए थे, जिनमेंअभी तक कम से कम 46 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इन दंगों के करीब एक हफ्ते बाद फिलहाल स्थिति शांत मगर तनावपूर्ण बनी हुई है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और दिल्ली भर में पुलिस पट्रोलिंग कर रही है। पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब हिंसा की झूठी खबर फैल गई। हालांकि, पुलिस ने तुरंत इसका खंडन किया और लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की।

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांद बाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार और मुस्तफाबाद इलाके में हुई हिंसा में संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। हिंसक भीड़ ने घरों, दुकानों, वाहनों और पेट्रोल पम्प में आग लगा दी थी और स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया था। इन दंगों में कई परिवारों का सबकुछ लुट गया। पुलिस ने बताया कि वह हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है और स्थिति नियंत्रण में है।

Previous articleभाजपा विधायक वीरेंद्र सिरोही का निधन
Next articleदेश में शांति कायम रखने के लिए कोई भी भूमिका निभाने के लिए तैयार: रजनीकांत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here