पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘आभार रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विविधता में एकता, भारत की विशेषता’ है। पीएम मोदी ने क​हा कि दिल्ली के 40 लाख लोगों की जिंदगी में नया सवेरा आया है। दिल्ली की आबादी डर डर कर जी रही थी। पीएम मोदी ने कहा कि समस्याओं को लटकाए रखना हमारे संस्कार नहीं। चुनाव आते थे तो तारीखें आगे बढाई जाती थी, बुलडोजर का पहियां कुछ वक़्त के लिए रुक जाया करता था, किन्तु समस्या वहीं की वहीं रहती थी।

कॉलोनियों से संबंधित बिल पारित कराया
पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों की इस रफ्तार को देखते हुए हमने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा और न मैं चलने दूंगा। इसलिए हमने इस वर्ष मार्च में ये काम अपने हाथों में लिया। लोकसभा और राज्यसभा के पिछले सत्र में दिल्ली की कॉलोनियों से संबंधित बिल पारित कराया जा चुका है। पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि सोचिये जिन लोगों पर आप लोगों ने अपने घरों को नियमित कराने के लिए यकीन किया था, वो खुद क्या कर रहे थे?

दिल्ली के 2000 से अधिक बंगले खाली कराए…
पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने दिल्ली के सबसे आलीशान और सबसे महंगे इलाकों में 2 हजार से अधिक बंगले, अवैध तरीके से अपने लोगों को दे रखे थे। उन्होंने कहा कि, हमने एक ओर वीआईपी लोगों से दिल्ली के 2000 से अधिक बंगले खाली कराए हैं और 40 लाख से अधिक गरीबों और मध्यम वर्ग को उनके घर का अधिकार भी दे दिया है।

Previous articleनागपुर में​ सीएए के समर्थन में लोगों ने विशाल रैली का किया आयोजन
Next articleLIVE: Congress, urban Naxals spreading rumours over CAA, NRC: PM Narendra Modi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here