वैश्विक महामारी कोविड-19 का मजबूती से मुकाबला कर रही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को बताया कि दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कुल मिलाकर 1,069 केस हो गए हैं। इनमें से 712 केस मरकज के हैं और बाकी सारे दिल्ली के हैं। जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक 19 मौतें हो चुकी हैं। यहां 54 मरीज आईसीयू में हैं और 8 लोग वेंटिलेटर पर भी हैं।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में जिन 33 हॉटस्पॉट्स को सील किया गया है, उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी घरों में प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति थोड़ा सा भी बीमार है, तो यह पता लगाने के लिए उसका टेस्ट किया जा रहा है कि वह संक्रमण तो नहीं फैला रहा है। इस दौरान सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन में ‘मरकज’ कैटेगरी को बदलकर ‘अंडर स्पेशल ऑपरेशन’ कैटेगरी करने के सवाल पर कहा कि यह ऐसा ही है, जैसे मरकज ऑपरेशन केवल एक ही नहीं बल्कि कई अन्य भी थे। उन्हें एक साथ क्लब किया गया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 166 नए मामले दर्ज

संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटों में 166 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण कुल 1069 लोग पीड़ित हुए हैं और मृतकों की संख्या छह बढ़कर 19 हो गई है। इसके बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक 969 लोग संक्रमित हैं और पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। मध्य प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गई और वह शनिवार के 435 लोगों की तुलना में लगभग 100 की बढ़त के साथ 532 हो गई। राज्य में मृतकों की संख्या तीन बढ़कर 36 हो गई है।

तेलंगाना में अब तक 504 लोग संक्रमित हुए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। केरल में 364 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में एक दिन में 147 लोग संक्रमित हुए और इनका आंकड़ा बढ़कर 700 हो गया तथा अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 452 लोग संक्रमित हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 381 और कनार्टक में 214 लोग संक्रमित हैं तथा छह-छह लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 207 है और चार लोगों की मौत हुुई है। गुजरात में 432 लोग संक्रमित हैं तथा 22 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात में 124 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा पंजाब में 11, पश्चिम बंगाल में पांच, हरियाणा में तीन तथा बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

 

Previous articleलॉकडाउन के बीच दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके
Next articleदिल्ली पुलिस के हवलदार पर लगा जमातियों को बॉर्डर पार कराने का आरोप, क्वारंटाइन में भेजकर जांच शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here