दिल्लीवासियों को एक बार फिर में प्रदूषण की वजह से एक बार फिर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है। मंगलवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 376 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। किन्तु आसमान में बादल छाए रहेंगे।

प्रदूषण का स्तर गंभीर
मौसम विभाग के अनुसार, आज से लेकर अगले 2 दिन हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। जिसके कारण दिन में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा बात करें एनसीआर की तो दिल्ली से सटे नोएडा में हवा की गुणवत्ता और भी अधिक खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। आज सुबह नॉएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 416 दर्ज की गई। वहीं, गुरुग्राम में AQI 396 रिकॉर्ड की गई।

दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने की कोशिश में
बता दें कि हवा में पीएम 2।5, बेंजीन और एनओ 2 के बढ़ने से लोगों को सिरदर्द, आंखों में जलन और खांसी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि 2-3 दिनों की राहत के बाद बीती रात से ही प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हो रही थी। बता दें कि दिल्ली सरकार भी प्रदूषण से निपटने की कोशिश में लगी हुई है, इसी को नियंत्रण करने के लिए केजरीवाल सरकार ने ऑड इवन स्कीम भी शुरू की है।

Previous articleसुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर
Next articleसुप्रीम कोर्ट के फैसले का धर्मगुरूओं और बुद्धिजीवियों ने किया स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here