दिल्ली में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि डॉक्टर को हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। यह डॉक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रैंक के हैं।

वह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक (मेडिकल) के कार्यालय में पदस्थ हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डॉक्टर को संक्रमण कैसे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके में सीआरपीएफ के एक ट्रांजिट मेस में रह रहे थे। मेस में मौजूद अन्य लोगों को पृथक कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ कर बृहस्पतिवार को 1,965 हो गये, जबकि अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous articleसोनिया गांधी की कोरोना वायरस से निपटने को लेकर सरकार की आलोचना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ : भाजपा
Next articleकांग्रेस कोविड-19 पर ‘तुच्छ राजनीति’ और लोगों को ‘गुमराह’ कर रही है : अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here