नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से दिल्ली में हाल के दिनों में हुयी हिंसा को लेकर गुरुवार को ‘छात्र अमन संदेश यात्रा’ निकाली। यह यात्रा रायसीना रोड-5 से इंडिया गेट तक निकाली गई। इस दौरान छात्रों ने सभी धर्मों के बीच भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प भी लिया। मार्च का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, दिल्ली अध्यक्ष अक्षय लाखरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और उनके मंत्रियो के कारण दिल्ली में हिंसा हुई है। इस मार्च के माध्यम से हमारा मकसद उन नफ़रत फैलाने वालो को यह बताना था की प्रेम आज भी नफ़रत से कहीं अधिक मजबूत है। दिल्ली के लोगों में जो शांति और भाईचारे की भावना है, उसे हम नफ़रत मे बदलने नहीं देंगे। एनएसयूआई ने शांति बनाए रखने की अपील भी की। इस मार्च में मीडिया प्रभारी एनएसयूआई लोकेश चुघ और एनएसयूआई के अन्य पदाधिकारियों समेत सैंकड़ों छात्र शामिल रहे।

Previous articleकोरोना वायरस : दिल्ली-एनसीआर में तीन स्कूल बंद, दो ने एहतियाती तौर पर छुट्टियां घोषित कीं
Next articleहिंसा प्रभावित अरुण मॉडर्न स्कूल का उप-राज्यपाल ने किया दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here