शाहदरा के विधायक और दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को आगामी चुनाव में उनकी ही पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक रामनिवास गोयल के बेटे सुमित गोयल से मिला, उसने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया है। अगर टिकट चाहिए तो ढाई करोड़ दे दो, नहीं देने पर उसने उनके पिता की छवि धूमिल करने की धमकी भी दी है। इसी दौरान सुमित ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को किया पुलिस के हवाले
जानकारी के बाद रामनिवास गोयल का विवेक विहार बी-ब्लॉक में कैंप कार्यालय है। जहां बीते बुधवार को उनके बेटे सुमित कार्यालय में मौजूद थे। दोपहर करीब 12:30 बजे उनके दफ्तर में पहुंचा। जहां उसने सुमित से कहा कि वह आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आप की तरफ से उनके पिता का टिकट काट दिया गया है। उसकी पार्टी में ऊपर के लोगों से पहचान है। वह गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिला देगा। इसके बदले उसने 2.5 करोड़ रुपये की मांग की। उसने 50 लाख रुपये पहले एडवांस देने को कहा। सुमित ने मना किया तो आरोपी ने समाज में छवि धूमिल करने की धमकी दी। सुमित ने युवक को तुरंत पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
जल्द पैसे कमाने के लालच में आरोपी ने किया ऐसा काम
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है। जल्द पैसे कमाने के लालच में वह रामनिवास गोयल के विवेक विहार स्थित कैंप कार्यालय में पहुंच गया था। वहीं इस बात का पता चला है कि प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है। कुछ समय पहले ही उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।