दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों तक सही सूचनाएं पहुंचाने के लिये व्हाट्सएप पर एक विशेष हेल्पलाइन की बृहस्पतिवार को शुरुआत की। व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने +91 88000 07722 पर विशेष व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की है।

यह नि:शुल्क सेवा है तथा यह कोरोना वायरस महामारी को लेकर सही, भरोसेमंद तथा ताजी सूचनाओं के केंद्रीय स्रोत का काम करेगी।’’ बयान में कहा गया कि इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिये उपयोक्ताओं को यह नंबर फोन में सेव करना होगा तथा व्हाट्सएप पर अंग्रेजी में ‘हाय’ लिखकर भेजना होगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 219 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा चार लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है।

Previous articleस्थिति के आकलन के बाद ही शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें : पुरी
Next articleतब्लीगी गतिविधियों में लिप्त 960 विदेशी ब्लैक लिस्ट, वीजा भी रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here