मदरलैंड संवाददाता देवघर

देवघर के जसीडीह थाना में लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में जसीडीह थाना के एएसआई अरविंद कुमार के बयान पर एफआईआर लिखी गयी है। दर्ज एफआईआर के अनुसार, 12 अप्रैल को गश्ती के दौरान देवपुरा नैयाडीह के पास पांच-छह लोग सड़क पर खड़े थे। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉक डाउन में लोगों को वहां खड़ा देख जब गश्ती दल उनलोगों के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर वो भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ कर थाना ले आयी। जिसके बाद कुंडा निवासी राम नारायण सिंह, विनोद पंडित समेत अन्य चार अज्ञात लोगों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने, पब्लिक प्लेस पर नाजायज तरीके से न्यूसेंस करने के आरोप में भादवि की धारा 188, 290 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleनवोदय विद्यालय बलेसरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में कंबाइन ऑपरेटर बैठे अनशन पर।
Next articleकड़ी निगरानी में आज से शुरू होगी पीडीएस दुकानों पर राशन वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here