दुनिया के दो महान टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के रफाल नडाल के बीच शुक्रवार को यहां केप टाउन स्टेडियम में हुए एक चैरिटी मैच को देखने के लिए 51,954 लोग पहुंचे। इस मैच को ‘द मैच इन अफ्रीका’ का नाम दिया गया था और इसका आयोजन रोजर फेडरर फाउंडेशन ने अफ्रीका के दक्षिणी इलाके में शिक्षा सम्बंधी कार्यों के लिए 10 लाख डालर जुटाने के मकसद से किया गया था। यह मैच फेडरर और नडाल की अपेक्षाओं से कहीं अधिक साबित हुआ है, क्योंकि इससे कुल 35 लाख डॉलर जुटाए जा सके है।

टेनिस करियर के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी का सामना
दक्षिण अफ्रीका फेडरर की मां का जन्मस्थान है और 38 वर्ष के फेडरर यहां आकर हमेशा भावुक हो जाते हैं। समाचार एजेसी एफे के अनुसार फेडरर ने मैच से पहला कहा कि अपनी मां के जन्मस्थान पर एक नेक काम के लिए अपने टेनिस करियर के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी का सामना करना जादुई अहसास है। इस टेनिस समारोह में एक युगल मैच भी खेला गया, जिसमें फेडरर के साथ माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक तथा अरबपति बिल गेट्स भी खेले। नडाल के साथ द. अफ्रीका के कॉमेडियन एवं टेलीविजन होस्ट ट्रेवर नोह ने हिस्सा लिया। फेडरर की मां लिनेट ने मैच से पहले टॉस का सिक्का उछाला। इस एक सेट के मैच को फेडरर और गेट्स ने 6-3 से जीता।

नडाल और फेडरर के बीच रोमांचक मुकाबला
नडाल और फेडरर के बीच जो मुकाबला हुआ, उसे भी फेडरर ने 6-4, 3-6, 6-3 से जीता। फेडरर ने कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं जबकि नडाल ने 19 ग्लैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। 39 ग्रैंड स्लैम जीत चुके इन दिग्गजों के बीच हुए इस मैच के लिए 2010 के फीफा विश्व कप के लिए बनाए गए केप टाउन स्टेडियम में लोगों का हुजूम जुट गया। आयोजकों का कहना है कि इससे पहले किसी टेनिस मैच में 50 हजार से अधिक दर्शक नहीं जुटे। यह एक नया रिकार्ड साबित हुआ है।

Previous articleभाजपा प्रदेश कार्यालय में मंथन जारी, शाह पहुंचे भाजपा कार्यालय
Next articleपीएम मोदी पर विवादित बयान देने के बाद विवादों में घिरे राहुल गांधी, अभिनेता परेश रावल ने किया कटाक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here