प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को यहां हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय शिखर बैठक शुरु हुई जिसमें श्री ट्रंप ने अहमदाबाद में सरदार पटेल स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए श्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

श्री मोदी ने श्री ट्रंप का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच एकांत में बातचीत हुई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की शिखर बैठक शुरू हो गयी। एकांत में बैठक के बाद संक्षिप्त वक्तव्य में श्री माेदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत करते हुए कहा, “मैं आपका और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। मैं जानता हूं कि आप इन दिनों व्यस्त हैं फिर भी आपने भारत आने के लिए समय निकाला। इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।”

इसके बाद श्री ट्रंप ने भी भारत यात्रा के अनुभव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “विगत दो दिन, खासकर कल स्टेडियम में मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। वहां आये लोग शायद मेरी तुलना में आपके लिए अधिक होंगे। एक लाख 25 हजार लोग वहां थे। हर बार जब भी मैंने आपका नाम लिया, उन्होंने हर्ष व्यक्त किया। लोग आपको प्यार करते हैं।”

प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे जिनमें करीब तीन अरब डॉलर के रक्षा सौदे शामिल हैं। रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, विज्ञान एवं तकनीक, व्यापार एवं निवेश के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों के बीच चर्चा होगी। श्री ट्रंप शाम को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट करेंगे और उनके सम्मान में आयोजित स्वागत भोज में शिरकत करने के बाद देर रात स्वदेश रवाना हो जाएंगे।

Previous articleराज्यसभा की 55 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 26 मार्च को
Next articleशाहिद कपूर 39 साल के हुए, ‘जर्सी’ के सेट पर बिताएंगे ‘खास दिन’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here