मदरलैंड संवाददाता उचकागांव प्रखंड (गोपालगंज)

उचकागांव प्रखंड (गोपालगंज) :-उचकागांव प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बने अनुमंडलीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में जांच कराने के लिए सैंपल देने के बाद निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए देश के दूसरे सूबे से कंबाइन हार्वेस्टर मशीन चलाने के लिए जिले में पहुंचे ऑपरेटर और उन्हें बुलाने वाले कंबाइन मालिक रविवार की रात क्वॉरेंटाइन सेंटर में अनशन पर बैठ गए। जिससे प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री प्रेम कुमार के मांग के बाद कृषि विभाग के सचिव के द्वारा सूबे के सभी जिलाधिकारियों को कंबाइन हार्वेस्टर मालिकों से कंबाइन हार्वेस्टर मशीन चलाने के लिए देश के पंजाब, हरियाणा आदि क्षेत्रों से ऑपरेटरों को बुलाने के लिए पास निर्गत कराने का आदेश जारी किया था। जिसके आलोक में जिले के सभी कंबाइन हार्वेस्टर मालिकों द्वारा अपने अनुमंडल पदाधिकारी से राज्य से बाहर से कंबाइन ऑपरेटरों को बुलाने के लिए पास निर्गत करने को लेकर आवेदन दिया था। आदेश मिलने के बाद कंबाइन मालिकों द्वारा राज्य के बाहर से कंबाइन मशीन चलाने के लिए ऑपरेटरों को बुलाया गया था।जिनसे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए हथुआ अनुमंडल क्षेत्र के 36 कंबाइन ऑपरेटरों और कंबाइन मालिकों को कोरोना वायरस के जांच के लिए बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बने अनुमंडलीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में बुलाया गया था। जहां जांच के लिए उन लोगों का सैंपल लेने के बाद केंद्र पर पहुंचे 36 लोगों को निगरानी के लिए नवोदय विद्यालय का क्वॉरेंटाइन सेंटर में रख दिया गया। जिसमें से 3 लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षण मिलने के बाद जांच के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में 33 कंबाइन ऑपरेटर और उनके मालिक स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में चल रहे थे। इधर रविवार की शाम कंबाइन ऑपरेटरों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद भी उन्हें नहीं छोड़ने पर कंबाइन ऑपरेटरों द्वारा रविवार की रात खाना पीना छोड़ कर अनशन पर बैठ गए। इस दौरान अनशन पर बैठे लोगों द्वारा केंद्र के साफ-सफाई और घटिया भोजन के विरुद्ध आरोप भी लगाया जा रहा था। इस संबंध में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात सीओ रामबचन राम ने कहा कि केंद्र पर प्रतिदिन साफ सफाई कराया जाता है और बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जाता है। वरीय पदाधिकारियों के आदेश के आलोक में ही आगे कोई कार्यवाही की जाएगी।

Click & Subscribe

Previous articleगुमला में मां की लाज बचाने को बेटे ने की चाचा की हत्‍या
Next articleदेवघर: जसीडीह में लॉक डाउन का उल्लंघन, छह लोगों पर एफआईआर दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here