लोकसभा से परित हुआ नागरिकता संशोधन बिल का भले ही अभी राज्यसभा में पारित होना बाकी है, किन्तु देश में रह रहे हिंदू शरणार्थियों में खुशी की लहर है। वो इस बिल के राज्यसभा में पारित होने की उम्मीद के साथ जश्न मना रहे हैं। दिल्ली के मंजनू का टीला के निकट रहने वाले हिंदू शरणार्थियों ने मंगलवार को जबरदस्त जश्न मनाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
CAB को लेकर संसद से सड़क तक मचा कोहराम
उल्लेखनीय है कि नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को लेकर संसद से सड़क तक कोहराम मचा हुआ है। इस विधेयक को लेकर पूर्वोत्तर के प्रदेशों में खासा विरोध हो रहा है। मंगलवार को असम और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हिसंक प्रदर्शन भी हुआ। वहीं इस मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी भी तेज हो गई है, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां खुलकर इसके विरोध में आ गई हैं। अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी इस बिल पर प्रतिक्रिया दी है।
शिवसेना चीफ का बयान
शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि सारी चीजें स्पष्ट होने तक इस बिल का समर्थन नहीं करेंगे। हालांकि पार्टी ने लोकसभा में इस बिल का समर्थन किया था। ऐसे में उसके रुख से भारी संशय पैदा हो गया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि किसी नागरिक को इस विधेयक से डर लग रहा है तो उसकी शंका का समाधान किया जाना चाहिए।