अविनाश भगत : बर्फबारी तथा खराब मौसम के बीच पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश में लगा है। नियंत्रण रेखा के जिला पुंछ के बी.जी सैक्टर के मनकोट में पाकिस्तानी की ओर से आज सुबह फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। नियंत्रण रेखा के सटी पीरपंजाल पहाडी श्रृंखला पर जमकर हुई बर्फबारी तथा खराब मौसम की आड में पाकिस्तानी सेना आतंकी दस्तों की घुसपैठ करवाने की साजिश को अंजाम देने की कोशिश में लगी है। आज सुबह तथा बीती रात भी पाकिस्तानी सेना ने संघर्श विराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की। जिसका हमेशा की तरह भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन सरहद पर जिस प्रकार का पाकिस्तानी की दिशा से तनाव पैदा करने की भरसक कोशिशें की जा रही हैं, उससे भारतीय सेना के लिए इस बर्फबारी व खराब मौसम ने कईं चुनौतियां खड़ी कर रखी हैं।
पाकिस्तान की ओर से 2320 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना अपनी बार्डर एक्शन टीम यानि बैट के जरिए अचानक धोखे से अग्रिम भारतीय चैकियों को निशाना बनाकर बड़ी संख्या में जैश-ए मोहम्मद व लश्कर-ए तैयबा के आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में हैं। बल्कि सीमांत भारतीय बस्तियों को भी निशाना बनाया जाता है। जिससे कि नियंत्रण रेखा के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। बताया गया कि इस साल में अभी तक पाकिस्तान की ओर से 2320 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। इनमें 982 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन अभी तक यहां धारा 370 व अनुच्छेद 35ए को हटाए जाने के बाद हुआ है। इस बीच नियंत्रण रेखा के आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों को आशंका है कि सन् 2020 की आमद से पहले पाकिस्तान की ओर से कोई बड़ा कांड न हो।
तीन आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब
पकिस्तान सेना ने आज सुबह जिल पुंछ की नियंत्रण रेखा के कृष्णाघाटी सैक्टर के मनकोट इलाके में बिना उकसावे की गोलाबारी की। बीती रात नौशहरा व घाटी के टंगदार सैक्टर में भी गोलाबारी हुई। हालांकि किसी भी प्रकार के जान व माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन भारतीय सेना ने जवाबी मुंहतोड़ कार्रवाई की है।
मालूम हो कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की दिशा से जिस प्रकार हालात बिगाड़ने की नापाक कोशिशें की जा रही हैं, उस ओर सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत भी ध्यान आकर्षित कर चुके हैं। चूंकि पाकिस्तान की ओर से उसकी दिशा में लांचिंग पैड्स पर मौजूद आतंकी दस्तों को घुसपैठ कराने की साजिश को अंजाम दिया जा सकता है। बताते चलें कि सरहद पार से हमेशा से बर्फबारी व खराब मौसम के बीच आतंकियों की घुसपैठ की वारदातों को अमल में लाने की कोशिशें की जाती हैं। गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा के इसी रास्ते से आतंकी घुसपैठ कर पीरपंजाल पहाड़ी श्रृंखला के जरिए घाटी जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि गत दिनों इसी नियंत्रण रेखा के सुदरबनी के ललियाली सैक्टर से आतंकी दस्ते की घुसपैठ की गई थी। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक तीन आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब हो गए। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।