केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले के चारों दोषियों को फांसी दिए जाने पर कहा कि इससे अपराधियों को सख्त संदेश जाएगा कि वे कानून से भाग नहीं सकते । ईरानी ने संसद भवन परिसर में कहा,‘‘ मैंने इतने सालों में निर्भया की मां का संघर्ष देखा है । हालांकि न्याय पाने में समय लगा लेकिन आखिरकार न्याय हुआ। यह लोगों को भी संदेश है कि वे आप कानून से भाग सकते हैं लेकिन आप हमेशा के लिए इससे बच नहीं सकते ।

मुझे खुशी है कि न्याय हुआ। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आज के दिन दिल की गहराइयों से स्वागत करती हूं कि आखिरकार निर्भया को न्याय मिला। दोषियों को फांसी हर अपराधी को यह संदेश है कि एक न एक दिन कानून आपको पकड़ लेगा।’’गौरतलब है कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई।

Previous articleभारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 195
Next articleकोरोना : सरकार ने विपक्षी दलों से ‘पैनिक बटन नहीं दबाने की अपील की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here