नयी दिल्ली | बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एक बार फिर निर्विरोध जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उनके निर्वाचन की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल हेगड़े ने आज यहाँ प्रेस वार्ता में की। श्री हेगड़े ने श्री नीतीश कुमार का निर्वाचन प्रमाणपत्र उनके प्रतिनिधि पार्टी के मुख्य सचेतक (विधान परिषद) श्री संजय कुमार सिंह उर्फ़ गाँधी जी को सौंपा। बिहार में बाढ़-जमाव और दुर्गापूजा के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नामांकन के समय भी दिल्ली नहीं जा सके थे और आज भी प्रमाण पत्र लेने नहीं जा सके। ऐसे में उनके प्रतिनिधि ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में नीतीश कुमार के बदले प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दिल्ली में जंतर-मंतर स्थित जेडीयू के केंद्रीय कार्यालय में उनके प्रतिनिधि विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने चार सेट में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी अनिल हेगड़े के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया था। नितीश कुमार के अलावा किसी और ने पार्टी के राष्ट्रीय पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। नामांकन पत्रों के चारों सेट जाँच में सही पाए गए. नीतीश कुमार के दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उनकी पार्टी के नेताओं समेत एनडीए और सहयोगी पार्टी के लोगों ने बधाई दी है।