केंद्रीय सूचना आयोग ने कल यानि मंगलवार को एक याचिका की सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी राहत दी है। आयोग ने पनामा पेपर्स लीक मामले में एक याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि ईडी पनामा पेपर्स लीक में दर्ज कर चोरों के नाम बताने के लिए बाध्य नहीं है। आरटीआई के तहत 2017 में दुर्गा प्रसाद चौधरी ने पनामा पेपर्स में दर्ज चोरों के नाम, उनके खिलाफ की गई कार्रवाई और जांच में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जानकारी मांगी थी। ईडी ने धारा 24(1) के तहत कर जानकारी देेने से मना कर दिया था जिसके बाद चौधरी ने आयोग के समक्ष याचिका दी थी।

उच्च स्तर का भ्रष्टाचार व्याप्त
याचिका पर सुनवाई के दौरान चौधरी ने तमाम मीडिया रिपोर्टों का हवाला दिया और कहा कि उच्च स्तर का भ्रष्टाचार इसमें व्याप्त है तब भी जानकारी नहीं दी गई। प्रवर्तन निदेशालय इस दौरान कहा कि इसमें उच्च स्तर के भ्रष्टाचार के संकेत हैं इसलिए उन्हें जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। ईडी ने कानून के तहत उसे मिली छूट का हवाला दिया और कहा कि मामला न्यायालय में है इसलिए इसकी जानकारी को साझा नहीं किया जा सकता।

ईडी को कर चोरों के नाम उजागर करने का अधिकार नहीं..
इस पर सूचना आयुक्त बिमल जुलका ने कहा, दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई व्यवस्था के तहत यह तय किया जाता है कि ईडी को कर चोरों के नाम उजागर नहीं करने का अधिकार है। मालूम हो कि पनामा पेपर्स में, इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स द्वारा पनामियन लीगल फर्म मॉसैक फोंसेका के रिकॉर्ड की जांच में दुनिया के कई नेताओं और मशहूर हस्तियों का नाम सामने आया था, जिन्होंने कथित तौर पर विदेशी कंपनियों में पैसा जमा किया था। इस लीक के बाद कई देशों की सरकारें हिल गई थीं। इसमें भारत के भी कई बड़े हस्तियों के नाम आए थे।

Previous articleदिल्ली : मोटर वाहन चालक आज करेंगे सीएम आवास का घेराव..
Next articleमोहन भागवत के मॉब लिंचिंग बयान को कांग्रेस ने बताया असंवेदनशील…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here